चाचौड़ा में टोडी रोड पर हृदय प्रधारक घटना 30 जुलाई को सामने आई। टोली रोड पर झुग्गी में घुमक्कड़ महिला की लाश मिली जिसके पास नवजात बच्ची रोती बिलखती हुई मिली। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पुलिस पहुंची। नवजात बच्ची को बीनागंज अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। महिला के साथ रहे दो व्यक्ति और दो बच्चे लापता है। चाचौड़ा पुलिस जांच कर रही है।