गुरुवार शाम 6:00 बजे खरगोन प्रेस क्लब खरगोन सिटी का चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में सम्पन्न हुआ। 127 में से 120 पत्रकारों ने मतदान किया। अध्यक्ष पद पर त्रिकोणी मुकाबले में राजकुमार सोनी को 81, शशिकांत शर्मा को 35 और वाहिद खान को 3 वोट मिले, जबकि एक मत निरस्त हुआ। विजय की घोषणा पर पत्रकारों ने ढोल-डीजे पर जश्न मनाया और जुलूस निकाला।