ग्राम पंचायत सनौद के आश्रित ग्राम नवागांव में एक परिवार के ऊपर एक के बाद एक दुखों का पहाड़ गिर गया जहां सर्पदंश के कारण एक 16 वर्षीय बालक लोकेश यादव पिता संजय यादव की मौत हो गई तो वहीं घटना के एक दिन पहले ही लोकेश के दादा जो बकरी चराने गए थे लेकिन अचानक बिजली गिरने से उनके 6 बकरी की मौत हो गई इसमें उसके दादा बाल बाल बचे थे।