प्रशासन द्वारा स्यानाचट्टी में बनी झील की जल निकासी के लिए रात दिन प्रयास किए जा रहे हैं । विकट परिस्थितियों में भी प्रशासन की पूरी टीम पूरे झील के मुहाने से जल निकासी के प्रयासों में जुटी है।जिलाधिकारी प्रशांत आर्य भी शुक्रवार से ही क्षेत्र में है और चल रहे कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। झील के जलस्तर में काफी गिरावट आई है। नदी पर बना पुल अब दिखने लगा है।