भरतकूप के घुरेटनपुर निवासी ग्रामीण साधन सहकारी समिति को गांव में ही स्थाई रखने की मांग को लेकर आज बुधवार की दोपहर 12:00 बजे डीएम कार्यालय पहुंचे हैं। उन्होंने समिति के अध्यक्ष पर सरकारी समिति को ढोलबजा गांव ले जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ढोलबजा गांव उनके गांव से काफी दूर है, जहां आवा गमन के लिए कच्ची और पगडंडी रास्ता है।