झुंझुनू जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सरकारी गेहूं का वितरण पूरी तरह आधार और ekyc पर निर्भर हो गया है जिसमें ekyc करवाना जरूरी है और सर्वर नहीं चलने से ekyc नहीं हो रही जिसके चलते गुरुवार दोपहर 12:30 बजे तक लोग खाद्य सुरक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और वहां पर ई केवाईसी करवाने के लिए घंटो लाइन में खड़े रहने को मजबूर है राशन के लिए ekyc जरूरी हे