बड़वानी में पीडब्ल्यूडी दफ्तर में मंगलवार दोपहर एक स्थाई कर्मचारी ने टाइम कीपर पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में टाइम कीपर संजय गावसिंदे घायल हो गए। कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह के अनुसार, आरोपी मांगीलाल नायक बालकुआं का रहने वाला है। वह विभाग में स्थाई गेनमेन के पद पर कार्यरत है,अनुपस्थिति को लेकर पहले दोनों के बीच हाथापाई हुई ओर घटना कारीत की है।