टांगरी में आए पानी से साथ लगती कॉलोनी में जो बाढ़ आई थी अब स्थिति सामान्य होती जा रही है लेकिन लोगों के घरों में पानी अभी भी खड़ा है और लोग रात भर छतो पर सोए थे पजोखड़ा साहिब गुरुद्वारा से रात्रि ट्रक में भरकर लंगर पहुंचां जो की बाढ़ प्रभावित लोगों में बांटा गया सेवादार वहां लंगर देने गए जहां पर किसी को मालूम भी नहीं और कोई पहुंच भी नहीं सकता थाम