शुक्रवार को पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी का त्योहार परंपरा पूर्वक मनाया गया। दाउदनगर में तीन स्थानों से जुलूस निकाला गया। शहर में अपराह्न करीब 3:00 बजे मदरसा इस्लामिया से जुलूस निकाला गया, जो मौलाबाग स्थित नवाब साहब के मजार तक के गया। मुस्लिमाबाद से नवाब साहब मजार तक जुलुस निकाला गया।।तरार में भी जुलूस निकाला गया।