सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक 66 बाते 11 केवी विद्युत उपकेंद्र संसारपुर टेरेस के आवधिक परीक्षण व जरूरी रखरखाव हेतु 66 केवी उपकेंद्र संसारपुर टेरेस के अंतर्गत 11 केवी गोयल फर्नेस,कस्बा कोटला,इंडस्ट्रियल एरिया एक,इंडस्ट्रियल एरिया दो, क्राउन पॉलीमर,प्रीमियर एलकोबेव,दीपक इंटरनेशनल और स्यूल खड्ड फीडरो की विद्युत आपूर्ति 2 सितंबर को बाधित रहेगी।