ग्राम कांडरवासा के किसानों द्वारा आज मंगलवार दोपहर साढ़े बाहरा बजे के लगभग कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन देते हुए कहा कि हम कृषकगण ग्राम कांडरवासा के होकर यह निवेदन करते हैं कि वर्ष 2025 को अधिक बारिश होने से अतिवृष्टि होने के कारण हम किसान लोगों की सारी फैसले पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है तथा फिलहाल आज दिनांक तक खेतों में पानी भरा होकर फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी।