मेजर ध्यानचंद्र के जयंती को लेकर राष्ट्रीय खेल दिवस के दूसरे दिन शनिवार को सुबह 10:00 बजे से पुनः कबड्डी, खो-खो, बाॅलीबाॅल आदि खेलों का आयोजन इस्लामियाँ हाई स्कूल खेल मैदान शेखपुरा में खेला गया। जिसमें विभिन्न टीमों ने 1st, 2nd, 3rd स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालक वर्ग में विजेता उच्च विद्यालय, भदौस, पचना एवं उप विजेता अमर ज्योति स्कूल रहा।