मनिहारी में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से तीसरी बार बाढ़ ने संकट खड़ा कर दिया है। नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 पश्चिम टोला समेत तटीय इलाकों एवं लंच घाटमें पानी घुस गया है। घरों और दुकानों में पानी भर जाने से लोग परेशान है।ग्रामीणों का आरोप है जीआर राशि नहीं मिली।वही पार्षद प्रतिनिधि सहदेव यादव ने कहा कि दोबारा सूची भेजी गई है।जल्द ही जीआर राशि मिलेगी।