DSB परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज स्वर्गीय प्रोफेसर यशपाल सिंह पांगती की स्मृति में चलो पेड़ लगाओ अभियान के अंतर्गत काफल,दारिम तथा तेज पत्ते के पौधे लगाए गए।मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रॉफ पी एल उनियाल ने पौधा लगाया तथा कहा कि प्रॉफ पांगती पौधों के लिए समर्पित रहे तथा एक महान टैक्सनॉमिस्ट रहे। उल्लेखनीय है कि प्रो पांगती पोंधे के लिए समर्प