सीकर जिले के नरोदड़ा गांव के पास रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। रविवार शाम 6:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार लालगढ़ से प्रयागराज जा रही ट्रेन की चपेट में यह महिला आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर मृतक महिला के शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।