मुरैना के हनुमान चौराहा स्थित पंसारी बाजार के मुहाने पर लंबे समय से खुला नाला लोगों और वाहनों के लिए खतरा बन गया है।बरसात में नाले में पानी भर जाता है,जिससे लोग और वाहन हादसे का शिकार हो जाते हैं।दुकानदारों का कहना है कि गंदा पानी ग्राहकों को रोकता है और हर बारिश में आर्थिक नुकसान होता है।बाजार एसोसिएशन ने पार्षद को कई बार शिकायत की,लेकिन सुनवाई नहीं हुई।