जिला हमीरपुर के गांधी चौक में गुरुवार को पाच पंचायतों के लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया। पंचायत ख्याह, लोहाखारियां मझोग सुल्तानी, कुठेडा, टिब्बी व देई का नौण सहित आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में गांधी चौक पर एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उन्हें भोरंज ब्लॉक में मिलाना तर्कसंगत नहीं है।