कोतवाली थाना क्षेत्र के राती तलाई क्षेत्र में मंगलवार दोपहर 2:30 बजे एसी फिट करने के दौरान मेकेनिक छत से नीचे गिरा लगी चोट, जिसके बाद नीजी वाहन से उपचार के लिए मंगलवार दोपहर 3 बजे एमजी अस्पताल में लेकर आए। साथ में आए काम करने वालों ने बताया कि रेहान निवासी खांदू कॉलोनी का उपचार करने के बाद उसे वार्ड में भर्ती कर लिया है।