हसपुरा प्रखण्ड के टाल पंचायत अंतर्गत चौराही एवं पीरू पंचायत में मंगलवार को राजस्व महा अभियान को लेकर शिविर लगाया गया। शिविर का जायजा सीओ कौशल्या कुमारी ने ली। उन्होंने कहा जमाबंदी सुधार, नामातंरण , बंटवारा नामातंरण सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य का कागजात रैयतों से लिया गया।