कचरा वाहन में शुक्रवार को नवजात बच्ची फेंकने वाली मां को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर उसे जेल पहुंचा दिया है, जबकि महिला ने उक्त बच्ची के जैविक पिता का नाम पुलिस को बता दिया है, जिसके आधार पर पुलिस ने महिला के प्रेमी के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। यह मामला प्रेम प्रसंग का निकला, जिसमें महिला गर्भवती हुई।