बाढ.के अंचल कार्यालय से एक बहुत बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। गुलाबबाग निवासी एक युवक अभयराज एक निवास प्रमाण पत्र के लिए अंचल कार्यालय में एक आवेदन दिया था।जिसमें नाम ब्लूटूथ न्वाइस, पिता का नाम इस्ट वुड और माता का नाम east wood. प्रमाण पत्र बनकर भी आ गया। अंचलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर अत्यधिक आवेदन आ रहे थे इसलिए चूक हो सकती है।