बदायूँ के कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में गुरुवार तीन बजे के आसपास ग्रामीणों ने डीएम अवनीश रॉय को अपनी मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि उझानी बाईपास निर्माण कार्य कराने वाली कम्पनी द्वारा अढौली गाँव के पास सकरी जंगल उझानी रोड पर मिट्टी डालकर रोड बंद किए जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया था। डीएम को ज्ञापन देकर अंडरपास बनाने की मांग की है।