DM आवास के निकट बनी 126 दुकानों के दुकानदारों मैं हड़कंप मचा है दुकानदारों ने अपनी दुकान खाली करना शुरू कर दीं है। तस्वीर बुधवार की सुबह 9:00 की है जब कुछ दुकानदार अपनी दुकान खाली कर रहे हैं कुछ दुकानदारों ने बीती रात में दुकाने खाली कीं हैं बीती शाम राजस्व निरीक्षक ने 24 नामजद 1ज्अज्ञात के विरुद्ध सिविल लाइंस में केस कराया उसके बाद से ही हड़कंप मचा है।