पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में चल रहे विस्फोटक अभियान के तहत तरकुलवा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम द्वारा मंगलवार दोपहर 3 बजे के करीब बताया गया कि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम भिसवा निवासी बहाव पुत्र खलील को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर घर और पास के गड्ढे से कुल 08 बोरी अवैध पटाखा और 01 बोरी किताबें बरामद की गईं हैं।