मढ़ौरा विधुत कार्यालय के समक्ष स्कुटी सवार महिला के गले से सोने की सिकरी मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने छिन लिये इस दौरान पुलिस ने सोमवार की दोपहर बारह बजे से कार्रवाई शुरु कर दिया है। पुलिस ने बताया कि सेमरहियां निवासी चितराजी देवी अपने पुत्र राजकिशोर के साथ स्कुटी से पंप पर तेल लेने जा रही थी तभी मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने छिनतई किया ।