हजरत सैयद शाह दरगाह का सालाना उर्स बड़ी धूमधाम और अकीदत के साथ सम्पन्न हुआ। गढ़ीदरवाजा से निकली चादर जुलूस हाईवे से होते हुए दरगाह पहुंची, जहां अकीदतमंदों ने चादरपोशी कर दुआएं मांगीं। शहर काजी अफाक हुसैन ने फातिहा पढ़ी और भाईचारे व अमन की दुआ की। लंगर और तबर्रुक का वितरण किया गया। रातभर कव्वाल मुईन निजामी की सूफियाना कव्वालियों ने महफिल को रंगीन बना दिया।