सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हरिपुरा लवली गार्डन के पास दो चोर बाइक से लोहे की प्लेट चुराने का प्रयास कर रहे थे। रविवार देररात 10 :30 बजे लवली गार्डन के संचालक ने उन्हें देख लिया। पकड़ने की कोशिश की तभी एक ही चोर दीवार कूद कर वहां से फरार हो गया। जबकि दूसरे चोर ने गार्डन संचालक पर बाइक चढाने का प्रयास किया। जिससे वह बमुश्किल बचे। दूसरे को किया पुलिस के हवाले।