शहर के नईआबादी स्थित भावसार समाज के नोहरे में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए भावसार समाज द्वारा24वर्ष पूर्व भगवान गणेश की अष्टधातु की प्रतिमा स्थापित की गई थी जो हर वर्ष10 दिवसीय गणेश आयोजन करने के बाद अनंत चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को भोग लगाने के बाद समाज के द्वारा किसी भी एक समाज के व्यक्ति के घर पर1वर्ष के लिए भगवान गणेश की प्रतिमा को ले जाया जाता है।