चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भोजूडीह के दामोदरपुर निवासी CRPF के जवान मिलन सिंह राजपूत का जम्मू कश्मीर में एक दुर्घटनात्मक हादसे में घायल के बाद वीरगति प्राप्त हो गया है।शुक्रवार समय लगभग साढ़े बारह बजे चंदनकियारी के विधायक उमाकांत रजक ने जानकारी देते हुए बताया कि निधन के दुखद समाचार से मर्माहत हूं।ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।