हलीमपुरवा चैनपुर में बीते 15-16 की रात चोरों ने महिला के घर मे बक्से, अलमारी से करीब डेढ़ लाख के जेवरात, नकदी चुरा लिए थे। 18 अगस्त को महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया, वहीं दो आरोपी रोहित वर्मा, रवींद्र पांडेय गिरफ्तार हुए जो श्रावस्ती के निवासी हैं, दोनों के कब्जे से कुछ नकदी जेवरात मोबाइल समेत बाइक बरामद हुई। एसपी ने भिनगा में PC मे जानकारी दी