मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला के गाडरवारा तहसील के अंतर्गत चीचली विकासखंड में शांति प्रिया तरीके से गणेश विसर्जन कर संपन्न पूरा हो गया है, बिगद दो दिनों से विसजर्नगर संपन्न हो रहे थे, नायब तहसीलदार नितिन राय द्वारा जानकारी देते हुए बताया सुरक्षा पूर्वक शांतिपुरी तरीके से गणेश विसर्जन का कार्य सोमवार के दिन पूर्ण संपन्न हुआ है।