सीतापुर। सिधौली तहसील के ग्राम सुनारी में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। आधे गांव में बिजली आ रही है जबकि शेष गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि एसडीओ सिधौली बार-बार फोन करने के बावजूद कॉल नहीं उठा रहे। कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।