कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोटे मियां हाता रविवार तड़के 4 बजे घर में घुस 3 लुटेरों ने 3 साल की बच्ची पर पिस्टल तानकर महिलाओं से मोबाइल और जेवर उतरवा तो लिए लेकिन भीड़ की दहशत से लूटे हुए जेवर छोड़कर लुटेरे भाग निकले। थाना प्रभारी ने रविवार 10 बजे बताया कि, सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।