नगर परिषद के सभागार में बुधवार दाेपहर तीन बजे नगर परिषद की साधारण सभा का आयाेजन हुआ। बैठक में सभी 40 पार्षदों ने शहर के स्वच्छत रखने और युवाओं को तम्बाकू के नशे से बचाने के लिए कानून बनाने की सहमति दे दी है। इसके अलावा शहर में सिवरेज के कार्य के प्रति आक्रोश देखा गया। वही शहर में अब तीन नए प्रवेश स्वागत द्वार बनाए जाएगे।