केशरवानी समाज के प्रमुख सदस्यों के नेतृत्व में चावल मंडी में बंजारी माई पूजा एवं भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजा भैया, ननकू केसरवानी, गोपाल दास केसरवानी, बृजेश केसरवानी, निखिल केसरवानी, पप्पू केसरवानी, संदीप केसरवानी, ननका केसरवानी, मुकेश केसरवानी, प्रकाश केसरवानी और डिस्को केसरवानी सहित समाज के अन्य लोगों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।