चाचौड़ा थाना पुलिस ने बीनागंज से क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने तीन लोगों को पकड़ा है। 12 जून को थाना प्रभारी प्रमोद साहू ने बताया, 11 जून की रात में मुखबिर की सूचना पर बीनागंज गल्ला मंडी से दो लोगों को पकड़ा। मोबाइल जप्त किए गए। पूछताछ में एक और बीनागंज निवासी क्रिकेट सट्टेबाज को गिरफ्तार किया गया। ₹3150 नगदी दो मोबाइल जप्त कर पूछताछ ओर जांच जारी है।