रविवार को करीब तीन बजे केदारनाथ राजमार्ग पर स्थित सेमी भैंसारी के ग्रामीण ने एक बोर्ड हटाने के लिए धरना प्रदर्शन किया। जहां जननेता त्रिभुवन चौहान ने ग्रामीणों को समर्थन देने पहुंचे । उन्होंने बताया कि जो महिलाएं होमस्टे चला रही हैं, कैसे लाएंगी , जब यहां पर गाड़ियां ही नहीं चलेंगी।