जसवंतनगर मॉडल तहसील के ग्राम जगसौरा में करीब 200 साल पुरानी कब्रिस्तान की जमीन के अवैध बैनामे का मामला सामने आया है। भारतीय किसान मजदूर दलित यूनियन ने इस मामले में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। संगठन के राष्ट्रीय संयोजक रामनरेश यादव के नेतृत्व में तहसील जसवंतनगर में धरना-प्रदर्शन किया गया। आरोप है कि ग्राम के दबंग पूर्व प्रधान ने उपरोक्त भूमि की बिक्री की थी।