मानिकपुर के सरहट रुलर में पिता जिंदा सोनकर, चाचा राकेश सोनकर के बीच मां से मारपीट व गाली गलौज को लेकर बेटे अरुण कुमार के बीच गुरुवार सुबह11 बजे,जमकर मारपीट हो गई,अरुण कुमार के मुताबिक पिता अपने भाई राकेश सोनकर के साथ मिलकर मां से मारपीट व गाली गलौज कर रहा था जिस पर बीच बचाने करने पहुंचे अरुण के साथ हाथापाई की गई, जवाब में अरुण ने भी अपने चाचा व पिता को पीटा।