कामडारा प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दोपहर दो बजे के आसपास कामडारा प्रखंड कार्यालय मे बीडीओ जोसेफ कंडूलना को राज्यपाल के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा।जिसमे सूर्या हांसदा की हत्या का सीबीआई जांच और नगड़ी मे रिम्स 2 के नाम पर रैयतों से छिनी जा रही जमीन को वापस दिलाने के लिये राज्य सरकार को निर्देशित करने के बारे उल्लेख किया गया है।