बांदीकुई में मंगलवार को शहर में दिनभर बरसात का सिलसिला जारी रहा। सुबह हल्की बरसात के बाद दोपहर में दो बार तेज बारिश हुई। मंगलवार दोपहर 12 बजे तेज हवाओं के साथ लगभग 15 मिनट तक बारिश हुई। इसके एक घंटे बाद फिर से 20 मिनट तक तेज बारिश का दौर चला।बारिश के कारण शहर के प्रमुख मार्गों पर जलभराव हो गया। हाई स्कूल रोड, आगरा रेलवे फाटक से बसवा रोड पानी भर गया।