दो दिन पहले एक दंतेल हाथी शहर में घुस आया था जो कि गली मोहल्ले और कॉलोनियों से होते हुए शहर के भीतर से गुजरा था इस दौरान पब्लिक के साथ हाथी को सम्हालना प्रशाशन के लिए चुनौती बन गया था लिहाजा हाथी के शहर में दाखिल होने के मामले को वनविभाग के साथ जिला प्रशाशन भी गंभीरता से ले रहा है हालांकि इस दौरान कुछ हुआ नहीं मगर कुछ हो जाता तो क्या होता यह भी सवाल है इस ल