अंजड नगर में डोल ग्यारस पर भगवान श्री कृष्ण का डोले भक्तों द्वारा पारंपरिक रूप से ढोल-ताशों व शंख घंटी के कर्तल ध्वनि के साथ निकाले गए, बुधवार शाम राजपूत समाज के श्रीराम मंदिर, सिर्वी समाज जोगमाया मंदिर व पाटीदार समाज के लक्ष्मीनारायण मंदिर से भगवान श्रीकृष्ण का सुसज्जित डोले आलकी की पालकी जय कन्हैया लाल की के उद्घोष के साथ निकले हैं।