उमरिया जिला में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हरतालिका तीज व्रत प्रातः काल भोर में महिलाएं स्नान आदि कर शिव पार्वती की पूजा अर्चना कर रही है मान्यता है इस ब्रत के करने से सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है।यह ब्रत भाँदो मास के तीज़ तिथि को मनाया जाता है वहीं सुबह से ही शिव मंदिरों में महिलाओं का तांता लगा हुआ है।पुजारी जी बताया की यह तीज़ ब्रत करती है ।