विश्रामपुर नप मुख्यालय के ब्लॉक रोड स्थित घर से शनिवार को एक 18 वर्षीय युवक का शव फंदे से झूलता बरामद हुआ है। उसका बड़ा भाई शाम सात बजे पहुंच। तो उसने फंदे से झूलता हुआ देख। मृतक की पहचान पड़वा थाना क्षेत्र के शखोई गांव निवासी विजय साव के छोटे पुत्र ओम कुमार गुप्ता के रूप में हुयी है।