सोमवार को जिले के हट्टा थाना अंतर्गत लिंगा रोड पर स्थित ग्राम लोहारा के पास एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर मौक़े से फरार हो गई। जहाँ कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति इंद्रपाल पिता हिवा राम मेश्राम 48 वर्ष ग्राम परसवाड़ा थाना हट्टा का निवासी है। जिसे शाम 6:00 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।