गणेश उत्सव के मद्देनज़र डभरा थाना परिसर में आज मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, व्यापारीगण, पत्रकार बसंत चन्द्रा, चुरामनी उपाध्याय, अविनाश पटेल, शांति समिति सदस्य, नायब तहसीलदार डभरा आशीष पटेल, नगर पंचायत डभरा अध्यक्ष दीपक कंवलधर साहू तथा थाना प्रभारी डभरा के के महतो उपस्थित रहे।