नारायणपुर जिले की ग्राम पंचायत भरण्डा के पूर्व सरपंच तिजाय कुमेटी सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अपने कार्यकाल में किए गए निर्माण और विकास कार्यों की लंबित राशि के भुगतान की मांग करते हुए पंचायत सचिव पर गंभीर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। तिजाय कुमेटी ने बताया कि राशि भुगतान नहीं होने से उन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है।