बनखेड़ी के किसानों के लिए खुशखबर सामने आई है तहसीलदार वैभव बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया है कि पिपरिया सहित बनखेड़ी के 9 केंद्रों में यूरिया का पर्याप्त स्टॉक पहुंच गया है जिन्हें बनखेड़ी के किसान माहलनवाड़ा, दहलवाड़ा , दंगरहाई,इशरपुर,अन्हाई, मलकाजरा, उमरधा की समितियों से प्राप्त कर सकते है।