आज बुधवार सुबह 11 बजे क्षे पं स परकंडी गजेंद्र चौधरी ने बताया कि ऊखीमठ के भीरी मक्कूमठ मोटरमार्ग संख्या 97 विगत 28 अगस्त की रात को हुई भारी बारिश के कारण बाधित हो रखा है। यह मोटरमार्ग 15 गांवों की जीवनरेखा है। जो कि बाधित होने के चलते मूलभूत आवश्यक्ताओं जैसे अस्पताल और राशन आदि की पूर्ति करने हेतु एकमात्र साधन है।